रीवा-इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को लामटा स्टेशन पर मिली ठहराव की सुविधा

0

जबलपुर. यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का दोनों दिशाओ में लामटा रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया गया है. इससे पमरे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी एवं जबलपुर स्टेशनों को भी लाभ मिलेगा.

गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 09 जनवरी 2024 से अपने प्रस्थान स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन दिनांक 09 जनवरी 2024 से लामटा रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का लामटा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान रात्रि 22.31/22.32 बजे होगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11754 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 10 जनवरी 2024 से अपने प्रस्थान स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली ट्रेन दिनांक 11 जनवरी 2024 से लामटा रेलवे स्टेशन पर रुकने लगेगी. रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी का लामटा स्टेशन में आगमन/प्रस्थान मध्यरात्रि 01.39/01.40 बजे होगा.

Leave A Reply

To Top