नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार 11 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा की बतौर कप्तान और विराट कोहली की 14 महीनों बाद इस फॉर्मेट में वापसी से फैंस काफी खुश थे. पर अब मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बाहर होने की जानकारी दी.
हेड कोच द्रविड़ ने कंफर्म किया है कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहला टी20 मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. अभी यह तय नहीं हो पाया है कि विराट कोहली अगले मैच के लिए 14 जनवरी को इंदौर में खेलते हैं या नहीं. वहीं इसके अलावा जानकारी ऐसी भी है कि रोहित शर्मा अभी 11 जनवरी को मैच है और 10 तारीख तक मोहाली नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, राहुल द्रविड़ ने बताया है कि रोहित और यशस्वी ही पारी की शुरुआत करेंगे. यानी शुभमन गिल को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.
14 महीने बाद हुई थी वापसी
विराट कोहली ने 10 नवंबर 2022 को आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उतरे थे. तब से अब तक वह एक बार भी टी20 टीम में नहीं चुने गए. अब जब 14 महीने बाद उनकी वापसी हुई थी तो वह टीम से बाहर हो गए हैं. दूसरा टी20 मुकाबला 14 जनवरी को होगा. देखना होगा कि वह वापसी कर पाते हैं या नहीं.