‘PM मोदी नहीं होते तो राम मंदिर कभी नहीं बन पाता’, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने की तारीफ

0

नई दिल्ली: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता शामिल होने के लिए सोमवार को अयोध्या पहुंचे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी काफी पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, हेमा मालिनी, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, राम चरण, सचिन तेंदुलकर, वेंकटेश प्रसाद, सोनू निगम, कंगना रनौत उन वीआईपी मेहमानों में शामिल हैं जो समारोह देखने पहुंचे हैं. कार्यक्रम स्थल पर उद्योगपति अनिल अंबानी, योग गुरु बाबा रामदेव, कवि कुमार विश्वास भी नजर आए. हेलीकॉप्टरों ने मेहमानों पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

वहीं कांग्रेस के कई सीन‍ियर नेताओं ने राम मंद‍िर प्राण प्रत‍िष्‍ठा कार्यक्रम से दूरी बनाई है. वहीं अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं क‍ि यह सनातन के शासन और ‘राम राज्य’ की पुनः स्थापना का दिन है. यह दिन सदियों के संघर्ष और हजारों लोगों के बलिदान के बाद आया है. मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होगा. यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न होते तो यह संभव था.

बता दें क‍ि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों के माध्यम से सीधा प्रसारण करने का पूरा बंदोबस्त किया गया है. भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है. राज्य सरकार इस बड़े दिन की तैयारी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और बहुस्तरीय सुरक्षा योजना के तहत शहर भर में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कई दल भी तैनात किए गए हैं.

Leave A Reply

To Top