बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक खबर सामने आई है. अभिनेता को अस्तपताल में एडमिट कराया गया है. खबरों की मानें तो उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है जिस कारण उनको आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां अभिनेता के घुटने की सर्जरी की गई है. हालांकि, सैफ कैसे चोटिल हुए हैं इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. अस्पताल में सैफ के साथ एक्ट्रेस और उनकी पत्नी करीना कपूर भी अस्पताल में मौजूद हैं.
सैफ अली खान के फैंस को जब से इस बात की जानकारी मिली है तब से उनके स्वास्थ की कामना कर रहे हैं. हालांकि, अब अभिनेता बिल्कुल ठीक हैं और उनके पैर की सर्जरी हो चुकी है. वहीं सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ की फिल्म ‘देवारा’ में दिखाई देने वाले हैं जिसमें वह भहीरा के रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जूनियर एनटीआर भी दिखाई देने वाले हैं. जूनियर एनटीआर के साथ जहान्वी कपूर मुख्य रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है, ऐसे में ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि उनको ये चोट शूटिंग के दौरान लगी है.