भारतीय जवानों ने चीन के सैनिकों से लगवाए जय श्रीराम के नारे

0

नई दिल्ली. अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश मानो ही राममय हो गया है. राम मंदिर को लेकर धार्मिक उत्साह के बीच चीनी सैनिकों का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी सैनिकों को भारतीय सेना के जवानों के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो में भारतीय सैनिकों का एक समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (चीनी सेना) के जवानों को ‘जय श्रीराम’ का नारा सिखाते हुए दिख रहा है, जिसके बाद PLA सैनिक भी उनके मिलकर साथ यह नारा लगाते हैं.

वहीं सेना की तरफ से भी इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जारी उत्साह के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल दिवाली के मौके पर दोनों देशों की सेना के बीच रूटीन बैठक के वक्त का है. इस दौरान पीएलए के अधिकारियों ने दिवाली पर्व के बारे में पूछा तो भारतीय सेना के अधिकारियों ने चीनी पीएलए को जानकारी दी और उसके अंत में जय श्री राम का उद्घोष किया.

Leave A Reply

To Top