हिमाचल: बर्फबारी शुरू, धौलाधार-अटल टनल, लाहौल में बिछी सफेद चादर

0

मनाली. हिमाचल प्रदेश में आखिरकार दो माह के इंतजार के बाद मौसम बदला है. सूबे के मनाली की अटल टनल के पास बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. अटल टनल के पास शुक्रवार सुबह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. उधर, धर्मशाला में सुबह सुबह हल्की बूंदाबादी हुई है. मौसम बदलने से लोग काफी खुश हैं.

जानकारी के अनुसार, अटल टनल रोहताँग के पास बर्फ़बारी का दौर शुरू हुआ है.मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फ़बारी हो रही है. देर रात को मौसम के करवट लेते ही घाटी में बर्फ़बारी शुरू हुई है. अटल टनल रोहताँग के आसपास 1 इंच के करीब ताजा बर्फ़बारी दर्ज हुई है. फिलहाल, लेह-मनाली हाईवे पर आवाजाही रोकी गई है.  मनाली के सोलंग नाला से आगे 4×4 वाहनों को ही जाने की दी अनुमति दी जा रही है. मौसम साफ़ होने के बाद ही अन्य वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी.

इसी तरह लाहौल घाटी में बादल छाए हैं. यहां पर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. प्रदेश के अन्य इलाकों में बादल छाए हैं. लाहौल के गैमुर और दारचा में भी ताजा हिमपात हुआ है.

Leave A Reply

To Top