नई दिल्ली. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस दौरान देश की सैन्य शक्ति और महिला शक्ति का प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराया। इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद हैं।
ITBP महिला दस्ता, एसएसबी बैंड, SSB मार्चिंग दस्ता, दिल्ली पुलिस महिला बैंड कर्तव्य पथ पर है. इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल का ऊंट दस्ता दिखाई दे रहा है. BSF के शाही ऊंच पर डिप्टी कमांडेंट मनोहर सिंह खीची हैं. दस्ते में इंस्पेक्टर शैतान सिंह और 2 सब इंस्पेक्टर हैं. परेड में दूसरी बार ऊंट सवार महिला जवानों का कारवां दिख रहा है. कच्छ के रण में सीमा पर तैनात जवानों के भरोसेमंद साथी हैं. आदर्श वाक्य- ‘जीवन पर्यंच कर्तव्य’ है.
CISF का बैंड दस्ता और CISF का मार्चिंग दस्ता कर्तव्य पथ पर है. बैंड का नेतृत्व कांस्टेबल कश्यप मोनिका नरेंद्र कर रही हैं. वहीं, CISF के मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व सहायक कमांडेंट तन्मयी मोहंती कर रही हैं. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दे रही हैं. लक्ष्मीबाई की साहसिक गाथा और विरासत का प्रदर्शन है. टीम में 3 सुपरन्यूमरेरी अधिकारी और 144 रैंक शामिल हैं.
कर्तव्य पथ पर तटरक्षक दल का दस्ता मार्च कर रहा है. इसके ‘समुद्र के प्रहरी’ कमान सहायक असिस्टेंट चुनौती शर्मा हैं. कमान के साथ असिस्टेंट कमांडेंट पल्लवी शामिल हैं.154 समुद्री जहाजों, 78 विमान बेड़ा, हर चुनौती से मुकाबला करते हैं. समुद्री ऑपरेशन में अब तक 11,516 लोगों की जान बचाई है.
भारतीय वायु सेना बैंड कर्तव्य पथ पर अलग छटा बिखेर रहा है. ये वायुसेना का 3 ड्रम मेजर और 72 बैंड वादकों का दस्ता है. मार्चिंग दस्ते का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर कर रही हैं. वायुसेना के 144 जवान, 4 अधिकारी शामिल हैं.
फ्रांस के दस्ते ने की परेड- 75वें गणतंत्र दिवस पर कर्वत्य पथ पर फ्रांसीसी विदेशी सेना के दूसरे इन्फैंट्री रेजिमेंट के 30 संगीतकारों और फ्रांसीसी मार्चिंग दल से युक्त फ्रांसीसी विदेशी सेना संगीत बैंड ने परेड किया. इनके ऊपर कर्तव्य पथ पर दो राफेल लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरे.
मैकेनाइज्ड कॉलमों में 9 रैपिड रेजिमेंट के कैप्टन सुमन सिंह के नेतृत्व में कोर ऑफ इंजीनियर्स के सर्वत्र मोबाइल ब्रिजिंग सिस्टम का दस्ता कर्तव्य पथ से गुजरा. इसके बाद अगली टुकड़ी मोबाइल ड्रोन जैमर सिस्टम और सिग्नल कोर के एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी मॉनिटरिंग कर रही.
नारी शक्ति के बाद अब भारतीय वायु सेना की टुकड़ी कदमताल कर रही है। वायु सेना की टुकड़ी में स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर के नेतृत्व में 144 वायुसैनिक और चार अधिकारी शामिल हैं। कर्तव्य पथ पर स्वदेशी कैरियर बैटल ग्रुप में विमान वाहक विक्रांत, उसके अत्यधिक सक्षम एस्कॉर्ट जहाज दिल्ली, कोलकाता और हल्के लड़ाकू विमान शिवालिक हैं। इसमें उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर, पनडुब्बी और जीसैट-7, रुक्मणी उपग्रह शामिल हैं।