भोपाल। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव से पहले ए.पी. सिंह को पद से हटाने की मांग उठाई है।
उन्होंने शिकायत पत्र में चुनाव आयोग के नियमों का हवाला दिया है। नियम के मुताबिक एक्टेंशन पर रहते हुए चुनाव कार्य का हिस्सा नहीं बना जा सकता है। बता दें कि विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह फिलहाल एक साल के एक्सटेंशन पर हैं। 31 मार्च 2023 को अवधेश प्रताप सिंह सेवानिवृत्त हो गए थे, उन्हें एक साल का एक्सटेंशन मिला है। हर चुनाव में एपी सिंह रिटर्निंग ऑफिसर का दायित्व निभाते रहे हैं। मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव जल्द होने वाले है। राज्यसभा चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। पारदर्शिता से चुनाव कराने और नई नियुक्ति की मांग की है।