ड्रोन पहुंचाएगा ग्रामीण इलाकों में दवाएं, एम्स में किया परीक्षण

0

भोपाल। राजधानी भोपाल के एम्स अस्पताल से ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में दवा पहुंचाई जाएगीं, जिसके लिए भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में ड्रोन स्टेशन भी बनाया गया है। दवा भेजने का सफल परीक्षण भी किया गया है।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए एम्स ने नई पहल की है। प्रदेश की राजधानी भोपाल के एम्स ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधा को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। भोपाल के एम्स में ड्रोन के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में दवाएं पहुंचाई जाएंगी, जिसके लिए भोपाल  के एम्स हॉस्पिटल में ड्रोन स्टेशन भी बनाया गया है। दवाईयों को भेजने की टेस्टिंग की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार एम्स ने ड्रोन सेंटर बनाया है। ट्राइबल एरिया गौहरगंज पीएसई है, जिसमें हमने ट्रायल के रूप में चिन्हित किया है। ये ड्रोन 5 किलोग्राम की कैपिसिटी वाला है। इसमें 5 किलो की कोई भी वैक्सीन, ड्रग या कोई भी और चीज हो, हम उसे यहां से भेज सकते हैं। ड्रोन के माध्यम से 10 से 15 मिनट में पहुंच जाएगी। जबकि सड़क मार्ग से डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है। वहां से वापसी में आने में भी जो भी चीज है वो ड्रोन से आ सकती है। इससे मरीज का समय बचेगा और आउटकम अच्छा निकलकर आएगा।

Leave A Reply

To Top