आईएएस पत्नी के खिलाफ की शिकायत, कहा बेटियों से मिलने नहीं देती पत्नी
भोपाल। महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का अभिनय करने वाले नितीश भारद्वाज अपने आईएएस पत्नी से परेशान है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी अदालत की अनुमति के बाद भी उनकी बेटियों से उन्हें मिलने नहीं देती हैं।
महाभारत सीरियल में श्रीकृश्ण की भूमिका का निर्वहन करने वाले नीतिश भारद्वाज ने मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस स्मीता से 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। इस दौरान उनकी दो बेटियां भी हुई है। मामला अदालत तक जा पहुंचा था। बाद में नीतिश भारद्वाज को मुंबई फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारद्वाज अपनी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं। ज्ञात हो कि दोनों बेटियां स्मिता भारद्वाज के साथ रहती हैं। स्मिता वर्तमान में वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवक कल्याण विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पद पर पदस्थ हैं।
हाल ही में अभिनेता नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा के कार्यालय पहुंचकर पत्नी स्मिता भारद्वाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नीतीश ने कहा कि स्मिता ने चार साल से उन्हें दोनों बेटियों से नहीं मिलने दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मिता ने पहले भोपाल और अब ऊटी के बोर्डिंग स्कूल से बेटियों का दाखिला निरस्त कराकर किसी अन्य जगह पढ़ने के लिए भेज दिया है। भारद्वाज ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि अदालत ने उन्हें बेटियों से मिलने की अनुमति दी है, इसके बाद भी स्मिता उन्हें अपनी दोनों बेटियों से मिलने नहीं दे रही हैं। वर्तमान में दोनों बेटियां कहां हैं और किस परिस्थिति में हैं, स्मिता इस बारे में भी उन्हें कुछ नहीं बता रही हैं। नीतिश ने अपनी शिकायत में कहा है कि आईएएस स्मिता भारद्वाज मेरे खिलाफ दोनों बेटियों को भड़का रही हैं। मुझे मेरी बेटियों से जल्द मिलवाया जाए। नीतिश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित को सौंपी है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
भोपाल। महाभारत सीरियल में श्रीकृष्ण का अभिनय करने वाले नितीश भारद्वाज अपने आईएएस पत्नी से परेशान है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी अदालत की अनुमति के बाद भी उनकी बेटियों से उन्हें मिलने नहीं देती हैं।
महाभारत सीरियल में श्रीकृश्ण की भूमिका का निर्वहन करने वाले नीतिश भारद्वाज ने मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस स्मीता से 2009 में शादी की थी। शादी के कुछ साल बाद से ही दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी थी। इस दौरान उनकी दो बेटियां भी हुई है। मामला अदालत तक जा पहुंचा था। बाद में नीतिश भारद्वाज को मुंबई फैमिली कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारद्वाज अपनी दोनों बेटियों से मिल सकते हैं। ज्ञात हो कि दोनों बेटियां स्मिता भारद्वाज के साथ रहती हैं। स्मिता वर्तमान में वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवक कल्याण विभाग और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पद पर पदस्थ हैं।
हाल ही में अभिनेता नितीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा के कार्यालय पहुंचकर पत्नी स्मिता भारद्वाज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। नीतीश ने कहा कि स्मिता ने चार साल से उन्हें दोनों बेटियों से नहीं मिलने दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्मिता ने पहले भोपाल और अब ऊटी के बोर्डिंग स्कूल से बेटियों का दाखिला निरस्त कराकर किसी अन्य जगह पढ़ने के लिए भेज दिया है। भारद्वाज ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि अदालत ने उन्हें बेटियों से मिलने की अनुमति दी है, इसके बाद भी स्मिता उन्हें अपनी दोनों बेटियों से मिलने नहीं दे रही हैं। वर्तमान में दोनों बेटियां कहां हैं और किस परिस्थिति में हैं, स्मिता इस बारे में भी उन्हें कुछ नहीं बता रही हैं। नीतिश ने अपनी शिकायत में कहा है कि आईएएस स्मिता भारद्वाज मेरे खिलाफ दोनों बेटियों को भड़का रही हैं। मुझे मेरी बेटियों से जल्द मिलवाया जाए। नीतिश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच एडीसीपी जोन-3 शालिनी दीक्षित को सौंपी है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।