करणी सेना की महारैली 8 को, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

0

भोपाल। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग, जातिगत आरक्षण की पुनः समीक्षा व एट्रोसिटी एक्ट के विरोध सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 8 जनवरी को भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की महारैली आयोजित की गई है। इस रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से हजारों करणी सैनिक भोपाल आएंगे। वहीं रैली को लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। वहीं करणी सैनिकों ने कहा है कि हर हाल में यह आंदोलन होकर रहेगा।
दरअसल, आंदोलन को देखते हुए जंबूरी मैदान को लोहे की चद्दरों से कवर किया जा रहा है। इस पर करणी सेना के जीवन सिंह शेरपुर ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि लोहे की दीवार भी हमें नहीं रोक सकेगी। हर हाल में 8 जनवरी को वहां आंदोलन होगा। शेरपुर ने बताया कि 7 जनवरी से ही भूख हड़ताल करेंगे। इसके लिए 5-5 लोगों की टीम बनाई है। इसके पहले पांच जनवरी को राजपूत पंचायत बुलाया गया है। शेरपुर ने कहा कि हम पिछले छह महीने से इस आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। यदि हमारी बातें नहीं मानी गईं, हमें प्रताड़ित किया गया, हमारे लोगों को आंदोलन में आने से रोका गया तो करणी सेना चुनाव में उतरने से नहीं डरेगी। जितने भी नेता हमारे आंदोलन में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, हम उन्हें विधानसभा चुनाव जीतने नहीं देंगे।

Leave A Reply

To Top