विधानसभा चुनाव में मिली जीत की खुमारी से बाहर आएं

0

लोकसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य को पाने तक चैन से ना बैठें
भोपाल। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने आज कार्यकर्ताओं, नेताओं को साफ संदेश दिया है कि वे विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता की खुमारी से बाहर आएं। हर दिन का लक्ष्य तय करें और उसे पूरा करें। लक्ष्य पूरा ना होने तक चैन से ना रहे। सौ दिन का समय है, इसे पूरी तरह से पार्टी को दें।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज गुरूवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। बैठक में खजुराहो सीट पर चर्चा हुई है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो सीट पर क्लीन स्वीप कर रही है। पिछली बार से 10 प्रतिशत अधिक वोट मिलेंगे। बैठक में कहा कि हमें और नेताओं, कार्यकर्ताओं को जीत की खुमारी से बाहर भी आना है। हर दिन का टारगेट पूरा किए बगैर चैन मत लो, सौ दिन पूरा समय अब पार्टी को देना है। कार्यकर्ताओं का पूरा समय पार्टी को दिलवाना ही है। हर दिन का लक्ष्य, समय प्लान तय करने के निर्देश दिए गए हैं। हर हितग्राही तक पहुंचने और हर कार्यकर्ताओं को चुनावी जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई है। बैठक में कहा गया कि हमें जीत की खुमारी में नहीं रहना है, किसी तरह के भ्रम में नहीं रहना है।
क्लस्टर बैठक में शामिल होंगे भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री
बैठक में लोकसभा चुनाव लेकर भाजपा ने चुनावी रणनीति तैयार की है। बताया गया कि भाजपा विधानसभा की सफल रणनीति पर आगे बढ़ेगी। अगले हफ्ते से लोकसभा के लिए बनाए क्लस्टर्स की बैठक शुरु होंगी। क्लस्टर्स की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री आएंगे। बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज नेता मध्य प्रदेश आएंगे। हर एक क्लस्टर बैठक में एक बड़ा नेता शामिल होगा।
आधा दर्जन सीटों पर जल्द घोषित   किए जा सकते हैं उम्मीदवार
सूत्रों के मुताबिक, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी और छिंदवाड़ा में भाजपा सबसे पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी में हैं। सांसद से विधायक बने पार्टी नेताओं की सीट पर उम्मीदवार चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व निर्णय करेगा। बैठक में तय हुआ था कि जिन लोकसभा सीटों पर सहमति नहीं बनी है, वहां के लिए रायशुमारी कराई जाएगी। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, विदिशा, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, मुरैना, सीधी, रीवा और सतना सीट के लिए रायशुमारी होना बाकी है।

Leave A Reply

To Top