टेनिस स्टार मार्टिना नवरातिलोवा गले और स्तन कैंसर से पीड़ित

0

नई दिल्ली. महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि वो इस वक्त गले और स्तन कैंसर से जूझ रही हैं. उनके प्रतिनिधि द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि मार्टिना नवरातिलोवा कैंसर की बीमारी से ग्रसित हैं. मार्टिना 18 बार की ग्रैंड स्लैम सिंगल चैंपियन और इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम की सदस्य रह चुकी हैं. 66 वर्षीय नवरातिलोवा ने कहा, ‘यह बीमारी गंभीर है लेकिन फिर भी इसे ठीक किया जा सकता है और मैं एक बेहतर परिणाम की उम्मीद कर रही हूं.’

उन्होंने कहा कि वे इस बीमारी से लड़ेंगी और ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नवंबर में फोर्ट वर्थ, टेक्सास में सीजन-एंड डब्ल्यूटीए फाइनल में भाग लेने के दौरान उन्होंने अपनी गर्दन में एक बढ़े हुए लिम्फ नोड को देखा और बायोप्सी कराया, जिसमें पता चला कि वह गले के कैंसर के पहले स्टेज में हैं. इस बीच ब्रेस्ट कैंसर से भी ग्रसित होने की जानकारी मिली. बता दें कि इससे पूर्व साल 2010 में भी मार्टिना नवरातिलोवा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा चुकी हैं.

उन्होंने कुल मिलाकर 59 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते, जिसमें महिला युगल में 31 और मिश्रित युगल में 10 शामिल हैं. WTA रैंकिंग में रिकॉर्ड 167 एकल खिताब और 331 सप्ताह नंबर 1 पर रहने के बाद नवरातिलोवा मूल रूप से 1994 में रिटॉयर्ड हो गई थीं. हालांकि साल 2000 में युगल खेलने के लिए फिर से मैदान पर वापसी की और फिर कभी-कभी सिंगल में भी प्रतिस्पर्धा की.

नवरातिलोवा को 2000 में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उन्होंने हाल के वर्षों में एक टीवी विश्लेषक के रूप में काम किया है. सोमवार को जारी बयान में कहा गया है कि नवरातिलोवा इस महीने के अंत में टेनिस चैनल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के कवरेज का नियमित हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समय-समय पर इसमें शामिल होने की उम्मीद है.

Leave A Reply

To Top