हर जिले में अलग होगा कक्षा पांचवी, आठवीं का पेपर

0

भोपाल। पेपर लीक मामलों को देखते हुए इस बार स्कूल शिक्षा विभाग कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा को लेकर गंभीर हुआ है। विभाग ने हर जिले में परीक्षा के पेपर अलग-अलग तैयार करने की तैयारी की है। अगर यह प्रयोग स्कूल शिक्षा विभाग का सफल रहा तो इस पैटर्न को माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में भी आगे चलकर अपनाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग इस बार पेपर लीक होने के मामले को ज्यादा गंभीरता से ले रहा है। विभाग ने इसके चलते अब कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा में पेपर सेट तैयार कराने के लिए नया प्रयोग करने की तैयारी की है। इसके चलते हर जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं के अलग-अलग पेपर तैयार करने की बात कही जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि ऐसा करने से बहुत कुछ हद तक प्रदेश में पेपर लीक के मामलों में कमी आएगी। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो आगे चलकर इसे कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भी अपनाया जाएगा।
गौरतलब है कि कक्षा दसवीं की परीक्षा के दौरान हिंदी के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने साफ किया है कि कक्षा दसवीं का पेपर लीक नहीं हुआ है। भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाई गई था।

Leave A Reply

To Top