संदेशखाली महिलाओं के शोषण के खिलाफ प्रदर्शन

0
महिलाओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भोपाल। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से यौन अत्याचार और जमीन पर कब्जा करने की घटना को सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सकल हिन्दू समाज की महिलाओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया और राजभवन पहुंच कर अपराधियों को जल्द से जल्दी फांसी की सजा सुनाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट स्थित रौशनपुरा चौराहे पर  बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर घटना पर आक्रोश जताया। आरोपियों के विरोध में महिलाओं द्वारा रौशनपुरा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। जनजातीय समाज की महिलाओं पर जारी अत्याचार और उत्पीड़न के विरोध में पद्मश्री चित्रकार दुर्गाबाई ने इसे समाज पर कुठाराघात बतलाया। वहीँ शशि ठाकुर ने घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा की यह बड़ा शर्मनाक है की एक महिला मुख्यमंत्री के राज्य में ही महिलाऐं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने शेख शाहजहाँ की गिरफ़्तारी को आवश्यक बताया तथा पीड़ित महिलाओं के साथ खड़े होने की बात कही. उनके साथ ही समाज की कई अन्य प्रबुद्ध महिलाओं ने भी इस घटना की निंदा की जिसके पश्चात् हाथों में तख्तियां लेकर मातृशक्ति द्वारा सैकड़ों की संख्या पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचकर  राज्यपाल मंगूभाई पटेल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई. इस अवसर पर संदेशखाली में हुए महिला शोषण के विरुद्ध एक निंदा प्रस्ताव भी रखा गया।

Leave A Reply

To Top