पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर उठाए सवाल, एसआईटी से कराएं जांच

0

भोपाल। पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध पर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी खुलकर उनका समर्थन कर दिया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर इसे लेकर कई तरह के सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस गड़बड़ी की जांच एसआईटी गठित कर करानी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांग को अनसुना क्यों कर रही है? पटवारी ने कहा भोपाल में प्रदर्शन के लिए जुटे अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच एसआईटी से चाहते हैं, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. यही वजह है कि बेरोजगार छात्र अब दिल्ली में प्रदर्शन के लिए जुटने की तैयारी कर रहे हैं। पटवारी ने सरकार से पूछा कि ग्वालियर के एक परीक्षा केंद्र से 10 में से 7 टॉपर और प्रदेश के केवल 3 परीक्षा केंद्रों में से 50 में से 34 टॉपर कैसे आ गए? क्या टॉपर से बातचीत कर बयान लिए गए? क्या उनके बीच के आपसी संबंध और कनेक्शन को चेक किया गया? क्या टॉपर की 10वीं, 12वीं की मार्कशीट की जांच की गई? कुछ चयनित अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा 35 प्रतिशत नंबरों से पास की है. कुछ चयनित अभ्यर्थी ऐसे भी हैं, जो वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फिट थे, लेकिन पटवारी भर्ती परीक्षा में एयर हैंडिकैप्ड यानी उन्हें कानों से सुनाई नहीं देता? यह कैसे संभव है?

Leave A Reply

To Top