मांडू उत्सव 7 से 11 जनवरी तक

0

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव भोपाल में 8 से 10 जनवरी और इंदौर में 7 से 12 जनवरी तक
ऐतिहासिक इमारतों को समेटे मांडू अब रोमांचक गतिविधियों से होगा सराबोर
स्काई डाइविंग उज्जैन में 5 से 15 जनवरी तक

भोपाल

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया है कि नए साल का जनवरी माह मध्यप्रदेश में पर्यटको और रोमांच प्रेमियों के लिए खास होने वाला है। प्रतिष्ठित मांडू फेस्टिवल, ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव और स्काई डाइविंग, पर्यटकों को प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, कला संस्कृति से परिचय कराने के साथ मनोरंजन और रोमांच का अनुभव कराएगा। मांडू उत्सव का चौथा संस्करण 7 से 11 जनवरी तक होगा। साथ ही 90 दिनों तक यहाँ टेंट सिटी एवं रोमांचक गतिविधियों का संचालन होगा। वार्षिक संगीत समारोह ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ का छठवां संस्करण इस वर्ष भोपाल और इंदौर में होगा। भोपाल में 8 से 10 जनवरी तक कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भारत भवन एवं रवीन्द्र भवन में होगा। इंदौर में 7 से 12 जनवरी तक लाल बाग पैलेस में विभिन्न सांस्कृतिक और सुरमयी प्रस्तुतियाँ होंगी। साथ ही स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जनवरी से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में होने जा रही है।

मांडू फेस्टिवल में टेंट सिटी होगी प्रमुख आकर्षण

प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक इमारतों के लिए ख्यात शहर मांडू, अब रोमांचक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है। प्रदेश की कला-साहित्य, संस्कृति को बढ़ावा देने एवं युवाओं में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुरू किये गए मांडू उत्सव के चौथे संस्करण में 90 दिनों तक टेंट सिटी का संचालन होगा। इस वर्ष का आयोजन खास है। प्रवासी भारतीय दिवस, जी-20 शिखर सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के तहत दुनियाभर से आए गणमान्य नागरिक मध्यप्रदेश में मौजूद रहेंगे। यहाँ पर्यटक लाइव संगीत कार्यक्रम, साहसिक खेल, साइकिलिंग, ट्रेकिंग, ग्रामीण भ्रमण इत्यादि अनुभवों का आनंद ले सकेंगे। मांडू आने वाले पर्यटक महोत्सव के दौरान क्यूरेटेड टूर, साइकिल टूर, पारंपरिक लोक कलाएँ, फोटो प्रतियोगिताएँ, योग, पाक कला, कला और शिल्प, संगीतमय कार्यक्रम, स्थानीय व्यंजन इत्यादि का आनंद ले सकेंगे।

ई-फैक्टर एंटरटेन्मेंट संस्था के सहयोग से होने वाले मांडू उत्सव में पर्यटक हॉट एयर बलून में बैठ कर पक्षी की तरह ऊँचाई से मांडू शहर का अद्भुत और अभिभूत करने वाला मनोहर दृश्य का अनुभव कर पाएंगे। ई-फैक्टर एंटरटेन्मेंट के सीओओ और सह- संस्थापक जय ठाकोर ने बताया कि मांडू उत्सव में सभी के लिए कुछ न कुछ खास रहेगा।

मांडू उत्सव में होने वाली प्रमुख गतिविधियाँ

मांडू उत्सव में प्रमुख गतिविधियाँ – लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, हॉट एयर बैलून राइड, साइकिलिंग टूर, साहसिक खेल व गतिविधियाँ, कला और संस्कृति प्रदर्शनियाँ, लाइट एंड साउंड शो, ग्रामीण पर्यटन, योग और ध्यान सत्र, हेरिटेज वॉक और स्थानीय कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य और संगीत का प्रदर्शन होगा।

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ पॉप संगीत का होगा फ्यूजन

हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव में भारतीय संस्कृति, व्यंजन, कला एवं साहित्य से अवगत कराने के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के क्यूरेटर गायक जो अलवेरस रहेंगे और देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को देखते हुए 7 से 12 जनवरी तक संगीत उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल एवं आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन लगाई जाएगी।

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा

भोपाल-इंदौर में कलाकार एवं प्रस्तुति

पद्मभूषण साजन मिश्रा (क्लासिकल वोकल) 9 जनवरी- शाम 6.15 बजे और 10 जनवरी- शाम 6.15 बजे प्रस्तुति देंगे। जो अलवेरस, पूर्वायन चटर्जी, सत्यजीत तलवरकर (फ्यूजन) 9 जनवरी- शाम 7.45 बजे एवं 11 जनवरी, शाम 7.45 बजे और पद्मडॉ. सोमा घोष (क्लासिकल वोकल) 8 जनवरी- शाम 6.15 बजे एवं 9 जनवरी- शाम 6.15 बजे प्रस्तुति देंगे।

पंडित रोनू मजूमदार (बांसुरी) 8 जनवरी- शाम 7.45 बजे एवं 10 जनवरी- शाम 7.45 बजे और शेफाली (पॉप/बॉलीवुड), 10 जनवरी- शाम 6.15 बजे एवं 9 जनवरी- शाम 7.45 बजे प्रस्तुति देंगे। अदिति भागवत (कथक) 10 जनवरी- शाम 7.45 बजे एवं 11 जनवरी- शाम 6.15 बजे प्रस्तुति देंगे।

स्काई डाइविंग का दूसरा संस्करण 5 जनवरी से उज्जैन में

मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 5 जनवरी से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में होने जा रही है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का समापन 15 जनवरी को होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं जी-20 सम्मेलन के लिए प्रदेश में मौजूद रहने वाले अतिथि भी इस एडवेंचर गतिविधि का आनंद ले सकेंगे। इन गतिविधि का संचालन DGCA एवं USPA प्रमाणित संस्था “स्काई-हाई इंडिया” द्वारा किया जा रहा है। प्रमुख सचिव शुक्ला ने कहा कि ‘स्काई डाइविंग फेस्टिवल के पहले संस्करण की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। सभी बुकिंग स्लॉट बुक हो चुके थे। इसी को देखते हुए अब दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उज्जैन में उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच प्रेमी स्काई डाइविंग का आनंद ले सकेंगे। 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच प्राप्त करेंगे’।

Leave A Reply

To Top