जनसंवाद कार्यक्रम में कहा पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने भोपाल। प्रदेश के सभी 968 थानों में आईजी, डीआईजी, एसपी, एसडीओपी सहित सभी अधिकारियों की उपस्थिति में आज रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक “पुलिस जनसंवाद” का आयोजन किया गया। राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि पुलिस की वर्दी हमें पॉवर के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों के सेवा के लिए मिली है। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की वर्धमान ग्रीन पार्क कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि पुलिस की वर्दी हमें पॉवर के लिए नहीं, बल्कि नागरिकों की सेवा करने के लिए मिली है। जब हम जनता की सेवा करेंगे तब ही वर्दी पहनना सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि जनता और पुलिस को साथ जुड़कर काम करना अत्यंत आवश्यक है। आमजन द्वारा सीसीटीवी लगाए जाने की पहल की सराहना करते हुए पुलिस महानिदेशक सक्सेना ने कहा कि पूरे प्रदेश में योजना बनाकर यथासंभव तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सके। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार आमजन की अपेक्षाएं एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, प्रबुद्धजनों, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षाविद, विभिन्न व्यापारिक मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधियों आदि ने सहभागिता की। इस कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्तियों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से उनकी अपेक्षाओं, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझावों की जानकारी प्राप्त की गई तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में उन्हें अवगत कराया गया। गौरतलब है कि जनसंवाद के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के 968 थानों में हुए इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने एक लाख से अधिक लोगों से जनसंवाद किया और उनके क्षेत्र में व्याप्त कुप्रथाओं, वहां सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की कार्यप्रणाली के विषय में उनके विचार जाने। साथ ही पुलिस से उनकी क्या अपेक्षाएं हैं, इस बारे में उनके सुझाव भी प्राप्त किए। जनसंवाद में पहुंचे लोगों ने खुलकर रखी अपनी बात जनसंवाद में लोगों ने साइबर क्राइम, सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, पुलिस का आमजन से व्यवहार तथा छोटे-मोटे विवादों को पुलिस की मध्यस्थता से सुलह कराने जैसे विषय रखे। पुलिस महानिदेशक सक्सेना ने कहा कि आमजन की अपेक्षाओं और सुझावों से पुलिस की आगामी कार्यनीति निर्धारित की जाएगी, ताकि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पुलिस-आमजन सहभागिता सुनिश्चित हो सके और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और जनता का साथ ही पुलिस को सक्षम बनाएगा। कुछ ऐसे अपराध हैं, जो पुलिस अकेली नियंत्रित नहीं कर सकती, जैसे-सुचारु ट्रैफिक व्यवस्था, नशा मुक्ति, सामाजिक कुप्रथाएं आदि।