अब दिल्ली दूर नहीं: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में ट्रेनें रोकने का ऐलान

0

बठिंडा. शंभू-खनौरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसानों ने 6 मार्च को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. 10 मार्च को दोपहर 12 से 4 बजे तक देशभर में ट्रेनें भी रोकी जाएंगी. उक्त जानकारी देते किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने आज बठिंडा में शुभकरण सिंह की अंतिम अरदास के दौरान मंच से दी.

पंधेर ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के किसान खनौरी-शंभू बॉर्डर पर ही आंदोलन चलाएंगे, जबकि देश के बाकी हिस्सों से किसान उस दिन दिल्ली पहुंचेंगे. किसान एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे पहले यह कहा जा रहा था कि किसानों ने दिल्ली मार्च पर कोई ऐलान नहीं लिया है, लेकिन अब जगजीत सिंह डल्लेवाल ने साफ किया है कि यह आंदोलन अभी जारी रहेगा.

Leave A Reply

To Top