भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मप्र मंत्रालय भवन में आग लग गई है, वल्लभ भवन के गेट नंबर 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर धुआं उठते देखा गया है, लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।
फायर कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया, शनिवार सुबह वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई, मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना पर नगर निगम फायर कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है, जो आग को काबू करने की कोशिश कर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जले है।
बताते चलें कि, इन दिनों देश-प्रदेश में आग लगने की घटनाएं तहलका मचा रही हैं, मध्यप्रदेश के किसी न किसी जिले से रोजाना भीषण आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों ही श्योपुर जिले में निजी ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग लगने से दो लोडिंग वाहन समेत करोड़ों का माल जलकर राख हो गए थे।