वरिष्ठ लेखा अधिकारी व एसडीएम ने की सराहना, लोगों को मतदान की दिलाई शपथ
बैतूल। महाशिवरात्रि पर जिले में जगह-जगह शिवालयों पर भंडारे का आयोजन किया गया, लेकिन बारहलिंग ताप्ती में आयोजित अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के भंडारे में जो भी शामिल हुआ, आश्चर्य चकित हो गया। जिले का एकमात्र यह ऐसा भंडारा था जहां वरिष्ठ लेखाधिकारी, एसडीएम व तहसीलदार ने लोकनृत्य के कलाकारों व बड़ो को पौधों का प्रसाद बाटा व स्कूल पड़ने वाले बच्चों को शैक्षणिक सामग्री पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, कलर बाटे गए। कार्यक्रम संयोजक पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में जिला पंचायत की वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्रीमती इंदिरा मेहतो, एसडीएम भैंसदेही महेश बमहना, तहसीलदार भैंसदेही, थाना प्रभारी झल्लार, भारतीय मजदूर संघ के मधुकर साबले, विजय यादव उपस्थित थे।
— आदिवासी भाषा में हुई ताप्ती जी की आरती–
कार्यक्रम का प्रारंभ चिचढाना लोकनृत्य दल के कलाकारों ने नृत्य से किया, जिसमें उन्होंने आदिवासी भाषा में मां ताप्ती की आरती की। साथ ही सामूहिक महाकाल की आरती व पौधों की आरती उतारी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप अक्षत जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को स्वीप प्लान के अंतर्गत बारहलिंग मेले में युथ आइकॉन मतदाता जागरूकता शैलेन्द्र बिहारिया ने ताप्ती नदी के तट पर मतदान की सामूहिक शपथ दिलाई।
— गीत संगीत का हुआ आयोजन–
कार्यक्रम में पंकज सोनी व कमलती चौहान द्वारा भगवान भोलेनाथ के सुंदर गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में एसडीएम महेश बमहना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रेरणास्रोत होते है। अमरनाथ यात्रा सेवा समिति हमेशा से पर्यवारण व शिक्षा के लिए कार्य करती है यह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में चींटी देशमुख, महेंद्र प्रजापति, प्रकाश बंजारे, प्रितमसिंग मरकाम, दीप मालवीय, निमिष मालवीय, कालयासिंग कासदेकर, विनेश बारस्कर, मानिक कंगाले, सुनील पाल, पिंकी भाटिया, पंकज सोनी, नीरज डोंगरे, पप्पू डोंगरे, भूपेंद्र भोंपू, कुलदीप लोटे का विशेष सहयोग रहा।
— इनका हुआ सम्मान–
कार्यक्रम में जन्मदिन होने पर प्रितमसिंग मरकाम, वैवाहिक वर्षगाठ होने पर श्रीमती इंदिरा मेहतो, मधुकर साबले, लोकनृत्य मंच का सम्मान अमरनाथ सेवा समिति ने किया। कार्यक्रम में ताप्ती नदी को साफ रखने का संकल्प लिया गया। इसलिये भंडारे में भी प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं किया गया। सभी श्रद्धालुओं का आभार अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के अध्यक्ष पंजाबराव गायक्वाड ने व्यक्त किया।