नई दिल्ली. भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का माहौल है. इस लीग के 17वें सीजन का मंच सज चुका है. सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच आईपीएल 2025 को लेकर बड़ा अपडेट है. अगले सीजन के लिए मेगा नीलामी होगा, जिसमें अधिकतर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. अगले सीजन के लिए सभी टीमें अब बहुत कम प्लेयर ही रिटेन कर सकती हैं.
स्पोर्टस्टार के साथ एक इंटरव्यू में अरुण धूमिल ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने की बात कही. उन्होंने ये भी बताया कि हर एक टीम 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर पाएगी. धूमल नेबताया हमारे पास निश्चित रूप से मेगा नीलामी होगी, जहां आपको तीन-चार खिलाड़ी चुनने होंगे और फिर आपके पास एक नई टीम होगी. यह इसे और अधिक दिलचस्प बनाता है और यह प्रारूप जारी रहेगा.
अरुण धूमल ने अपने बयान में कहा ‘उम्मीद है कि मेगा नीलामी उतनी ही बड़ी और अच्छी होगी, जितनी हमने पहले भारत और अन्य देशों से नहीं बल्कि नई प्रतिभाओं को दी थी. अफगानिस्तान जैसी टीमों को भी फायदा हुआ, क्योंकि वे अपनी प्रतिभा दिखा सकीं.’