बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा- थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

0

हिसार. लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में नेताओं का दल-बदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं.

वह अपने पिता के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंच गए हैं. दरअसल इस बार भाजपा हिसार से उनका टिकट काट सकती है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी. बता दें पिछले कई माह से दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस के संपर्क में हैं. बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लंच में भी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं सार्वजनिक मंचों से सोनिया गांधी और राजीव गांधी की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं.

Leave A Reply

To Top