प्रदेश में बढ़ेगी मजदूरों की मजदूरी, महीने में मिलेंगे 11 हजार

0
मुख्यमंत्री ने कहा पार्ट टाइम मजदूरी करने वालों को जोड़ा जाएंगा संबल योजना से
भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  ने राज्य के मजदूरों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मजदूरों की  मजदूरी बढ़ाने की घोशणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस सालों से मजदूरी की दरों में बदलाव नहीं हुआ, मगर अब मजदूरी में वृद्धि की जा रही है।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह घोषणा आज रविवार को ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि राज्य के मजदूरों की मजदूरी में इजाफा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 वर्षों से मजदूरी की दरों में कोई बदलाव नहीं आया है। अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। श्रमिकों को दिव्यांगता और मृत्यु के आधार पर मिलने वाली सहायता को बढ़ाकर 4 लाख रुपए किया गया। अकुशल,अर्द्धकुशल और खेतिहर मजूदरों की मजदूरी में वृद्धि की जा रही है। अकुशल मजदूरों को अब तक 1625 रूपए मासिक मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 11 हजार 450 रुपए किया जा रहा है, वहीं अर्धकुशल मजदूरों को मिलने वाली 1764 रुपए की राशि बढ़ाकर 12 हजार 446 रुपये की जा रही है। इसी तरह खेतिहर मजदूर को मिलने वाली मजदूरी को 1396 से बढ़ाकर 9 हजार 160 रुपए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग, जो पूरे समय मजदूरी नहीं करते, बल्कि कुछ समय मजदूरी करते हैं अर्थात पार्ट टाइम मजदूरी करते हैं, उनके लिए भी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. ऐसे मजदूरों को संबल योजना से जोड़ा जा रहा है।
ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार की मदद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 के अंतर्गत 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों में 678 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से जारी की। श्रमिकों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 40 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवन में बदलाव ला रही है।
शौर्य के साथ सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है ग्वालियर 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंधिया परिवार ग्वालियर-चंबल सहित उज्जैन के विकास को समर्पित रहा है। महाकाल मंदिर के संरक्षण में श्रीमंत महादजी सिंधिया के योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण में ग्वालियर घराने की भूमिका का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से दुश्मन को धूल चटाने वाले विमानों ने भी उड़ान ग्वालियर से ही भरी थी। ग्वालियर क्षेत्र शौर्य के साथ ही प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।
केन-बेतवा कलश यात्रा का शुभारंभ आज
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। संबंधित गाँवों में 11 से 13 मार्च तक जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा  पार्वती -कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभान्वित  गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।

Leave A Reply

To Top