बड़वानी, खंडवा और भोपाल में एनआईए के छापे

0

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर एनआईए ने कार्रवाई शुरू की। खालिस्तानी गैंगस्टर से गठजोड़ मामले में एनआईए ने चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई स्थानों पर छापे की कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश के बड़वानी और खंडवा और भोपाल जिले में छापे मारे गए। सूत्रों के अनुसार बड़वानी और खंडवा में अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई की गई है।
एनआईए छापेमारी के दौरान गैंगस्टर और आतंकियों के बीच नेक्सस की पड़ताल कर रही है। देश में 30 से अधिक ठिकानों पर सर्चिंग जारी है। मध्यप्रदेश के बड़वानी और खंडवा को अवैध हथियारों का गढ़ माना जाता है। यहां से खालिस्तानी गैंगस्टर्स को हथियारों की सप्लाई होती है। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र के खानू गांव से एनआईए की टीम ने एक युवक को उसके घर से उठाया है। उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने भोपाल के खानूगांव से जिस युवक को हिरासत में लिया है, उससे भोपाल में सेफ हाउस में पूछताछ की जा रही है। एनआईए ने मेंडोरी में भी टेंट हाउस संचालक के घर छापा मारा। टीम यहां से खाली हाथ लौट गई। बताया जाता है कि मेंडोरी के युवक के रिलेशन पंजाब से हैं। वहीं, बड़वानी से भी एक युवक को एनआए ने उठाया है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि एनआईए ने बीते साल 11 अक्टूबर को भोपाल के खानूगांव से पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया था।

Leave A Reply

To Top