ड्रेस, कापी, किताबें एक ही दुकान से खरीदने का नहीं बना पाएंगे दबाव

0
संयुक्त संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए निर्देश, बरतें सख्ती
भोपाल। प्रदेश में परीक्षाओं का दौर जारी है। इस बीच लोक शिक्षण संचालनालय के प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे निजी स्कूलों पर सख्ती बरतें और पालकों पर किसी एक दुकान से किताब, कापी और स्कूल ड्रेस खरीदने का दबाव ना बनाने के  शासन के आदेश का सख्ती से पालन कराएं।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सभी निजी स्कूलों, सीबीएसई बोर्ड की सभी स्कूलों और आइसीएसई बोर्ड की सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। आदेश के अनुसार सभी स्कूलों को अपने-अपने नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर यह जानकारी साझा करनी होगी कि उनके स्कूलों का सिलेबस क्या है, कॉपी किताबों की संख्या क्या है और स्कूल का ड्रेस क्या है यह सब जानकारी सार्वजनिक करने के लिए स्कूलों को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कहा है कि 31 मार्च तक सभी जिलों के स्कूल अपनी-अपनी स्कूलों के सिलेबस और ड्रेस को लेकर अपने स्कूलों की नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर जानकारी को साझा करें।
जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि जिले में सभी माध्यमिक शिक्षा मंडल के निजी स्कूल, सीबीएसई व आइसीएसई बोर्ड के स्कूल प्री-प्रायमरी,पहली से लेकर 12वीं कक्षा में चलाई जाने वाली किताबें व कापियों की सूची व यूनिफार्म की जानकारी 31 मार्च तक उपलब्ध कराएं। साथ ही जिन स्कूलों ने बिना पाठ्यक्रम परिवर्तित किए हुए, पिछले वर्ष की प्रचलित किताबों व प्रकाशकों को परिवर्तित किया है। इसकी जांच कराकर प्रतिवेदन भी सौंपे।

Leave A Reply

To Top