मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यू्क्रेन के साथ दो दिन 6 और 7 जनवरी तक युद्ध विराम की घोषणा की है. इस युद्ध विराम की अपील रूस आर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने भी की थी. उन्होंने अपील की थी कि यूक्रेन में इस सप्ताह के आखिर में 36 घंटे के लिए युद्ध रोक दिया जाए.
वहीं दूसरी ओर मॉस्को में धर्मगुरु किरिल ने भी सुझाव दिया कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से शनिवार मध्य रात्रि तक युद्धविराम घोषित की जाए. गौरतलब है कि रुस का आर्थोडॉक्स चर्च पुराने जूलियन कैलेंडर का इस्तेमाल करता है. इसलिए सात जनवरी को क्रिसमस का त्योहार मनाता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर से 13 दिन बाद पड़ता है.
बताया जा रहा है कि रूसी चर्च के इस प्रस्ताव को यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले खारिज कर दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पदोल्याक ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि यह जाल और दुष्प्रचार का हिस्सा है. इससे पहले किरिल ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को न्यायोचित ठहराया था.