बैतूल। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा वीराओं में समाज सेवा के लिए और अधिक प्रेरणा तथा लीडरशिप डेवलप करने के उद्देश्य से जयपुर में 9 मार्च को सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में वीरा केंद्र की प्रमुख पदाधिकारियों एवं प्रशिणार्थियों की उपस्थिति रही। बैतूल केंद्र से भी जयपुर जाने वाली टीम में स्वावलंबन डिप्यूटी डायरेक्टर वीरा जूली राका, संकल्प अध्यक्ष वीरा पूनम मेहता, कोषाध्यक्ष वीरा पिंकी पगारिया और बैतूल महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित रूही सिलाई केंद्र से प्रशिक्षित हुई 2 बेटियां सीमा मालवीय और स्नेहा राठौर शामिल हुई। सीमा और स्नेहा ने वहां फैशन शो में भाग लिया। स्नेहा को उसके प्रदर्शन के आधार पर सिंगर इंडिया लिमिटेड की ओर से सिलाई मशीन दी गई। वीरा पूनम और वीरा पिंकी ने गेम्स मे भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बैतूल केंद्र का नाम रोशन किया। वीरा जूली ने बैतूल केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सेवा कार्य में योगदान के लिये महावीर इंटरनेशनल संकल्प को सेमिनार में राष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहा गया।