शिवनाम को जपने मात्र से ही मानव कल्याण और भवरोगों से मिलता है छुटकारा: पं. पवन पाठक महाराज

0

-बैतूलबाजार में शिवमहापुराण कथा में पहले दिन बताई शिवलिंग की महिमा

शिवमहापुराण कथा सुनाते हुए पं पवन पाठक महाराज।

बैतूल। शिवनाम में इतनी शक्ति है कि इसे जपने मात्र से ही मानव कल्याण और भवरोगों से छुटकारा मिल जाता है। यह बात बैतूलबाजार के चौकीपुरा में गुरुवार दोपहर तीन बजे से प्रारंभ हुई संगीतमय शिव महापुराण कथा के पहले दिन वृंदावन से आए पं पवन पाठक महाराज ने कथा श्रवण कर रहे भक्तों से कही। शिवपुराण के पूजन उपरांत प्रारंभ की गई कथा में पं. पाठक ने शिव महापुराण का महत्व बताते हुए कहा कि इसका पाठ करने मात्र से भय से मुक्ति मिल जाती है। व्यक्ति को भोग और मोक्ष दोनों की ही प्राप्ति होती है। यदि आप अपने पापों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शिव पुराण का पाठ करें। सावन मास में शिव पुराण का पाठ करने से जीवन के समस्त दुखों से मुक्ति मिल जाती है।
शिवनाम की महिमा बताते हुए पं पाठक ने कहा कि जो मनुष्य इस पृथ्वी लोक में भगवान शिव के जाप में लगा हुआ रहता है, वह विद्वान पुण्यात्मा और वेदों का ज्ञाता है। उसके द्वारा किए गए धर्म-कर्म फल देने वाले होते हैं। शिवलिंग की महिमा बताते हुए उन्होंने कहा कि शिवलिंग को शिवजी का निराकार स्वरुप मना जाता है। शिव पूजा में इसकी सर्वाधिक मान्यता है। शिवलिंग में शिव और शक्ति दोनों ही समाहित होते हैं। शिवलिंग कि उपासना करने से दोनों की ही उपासना सम्पूर्ण हो जाती है। शिव पुराण कथा से पितरों का उद्धार होता है। उन्होंने चंचुला और बिंदुक की कथा काे विस्तार से बताते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच भरोसा होना बेहद जरूरी है, यदि भरोसा नहीं होगा तो ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगा।
प्रतिदिन होगा पार्थिव पूजन और भजन कार्यक्रम:
शिव महापुराण कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह 10 बजे से पं पवन पाठक के द्वारा पार्थिव पूजन संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद मूल पाठ होगा। दोपहर में तीन बजे से शाम छह बजे तक कथा होगी। रात्रि में नगर के प्रमुख भजन मंडलों के सदस्यों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी भक्तों से प्रतिदिन कथा श्रवण करने और प्रसादी ग्रहण करने के लिए पहुंचने का आग्रह किया है।

Leave A Reply

To Top