अब तक नहीं मिली पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति

0

भोपाल । कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है लेकिन पिछले शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति की पूरी राशि का अभी तक इंतजार बना हुआ है वहीं छात्रों को वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए 20 जनवरी तक रजिस्टर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गांव की बेटी मेधावी एसटीएससी ओबीसी आदि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से छात्रवृत्ति दी जाती है इनके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन भी करना होते हैं वर्तमान सत्र के लिए 20 जनवरी तक एमपीटास पोर्टल पर जानकारी देना है समय पर छात्रों को छात्रवृत्ति मिले इसके लिए सभी जानकारी को विधिवत प्रारूप में भरने के लिए यूनिवर्सिटी ने कालेजों को आगा कर दिया है  पिछले शैक्षणिक सत्र में 40 फीसदी छात्रों को छात्रवृत्ति का इंतजार अभी भी बना हुआ है उच्य शिक्षा विभाग के अधिकारी की माने तो सरकार का खजाना खाली होने के कारण गत वर्ष छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं हुई वहीं इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने के कारण मार्च के पहले छात्रवृत्ति की राशि पहुंचने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Leave A Reply

To Top