स्टायपेंड बढ़ाया, जूडा ने स्थगित की हड़ताल

0
भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार ने मांग पर अमल करते हुए जूनियर डॉक्टर्स और रेसिडेंट डॉक्टर्स का स्टायपेंड बढ़ा दिया है। इसके बाद जूडा ने हड़ताल पर ना जाने का फैसला लिया है।
जूनियर डॉक्टर्स के स्टायपेंड में तीन हजार तक और सीनियर रेसिडेंट डॉक्टरों का स्टायपेंड चार हजार रुपए तक बढ़ाया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया. जूनियर डॉक्टर्स को इसका लाभ 1 अप्रैल 2023 से मिलेगा। मध्यप्रदेश जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.संकेत सिते बताया कि सरकार ने हमारी मांग मान ली है। इसके चलते अब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया है। इससे पहले बुधवार को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने अपने स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल की थी। इस दौरान जूनियर डॉक्टर्स ने इमरजेंसी सेवाओं में काम नहीं किया। साथ ही उन्होंने ज्ञापन देकर शाम तक स्टायपेंड न बढ़ने पर पूर्णकालिक हड़ताल करने की चेतावनी दी थी।

Leave A Reply

To Top