छिंदवाड़ा, बालाघाट, जबलपुर, मंडला में 19 अप्रैल को होगा मतदान
भोपाल। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीख घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। प्रदेश में इस बार भी 2019 की तरह चार चरणों में मतदान कराए जाएंगे। छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और जबलपुर संसदीय क्षेत्र में पहले चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।
प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की 6 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीटों पर और फिर 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी। मतदान की तारीखें घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इनके लिए भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस ने अभी दस सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं एक सीट खजुराहो कांग्रेस ने गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी है। इस सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। जबकि बसपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है, लेकिन बसपा ने भी अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशी घोशित नहीं किया है।
कब कहां होगा मतदान
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा। तीसरे चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ मतदान होगा। चौथे और आखिरी चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा जिले में मतदान होगा।
5.63 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ मतदाता 30 से 39 साल की उम्र के हैं। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में 5.60 मतदाता थे। मतदाता सूची में चार महीने बाद अब तीन लाख मतदाता बढ़ गए हैं। विधानसभा चुनाव में इस उम्र के मतदाता की संख्या 22.36 लाख थी।
रैली में हथियार का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा
प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। ट्रांसफर पोस्टिंग किसी भी प्रकार से प्रदेश भर में नहीं होगी। सभी आरओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। 19 मार्च को पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक होगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अलग से सुविधा होगी। घर बैठे ही वोटिंग कर सकेंगे, उनसे विकल्प मतदान के संबंध में पूछा जाएगा। विधानसभा चुनाव में 60 हजार लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था। फेक न्यूज और डीपफेक वीडियो की जांच के लिए सेल घटित किया गया है। किसी भी रैली में हथियार का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।
भोपाल। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। तारीख घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। प्रदेश में इस बार भी 2019 की तरह चार चरणों में मतदान कराए जाएंगे। छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और जबलपुर संसदीय क्षेत्र में पहले चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को मतदान होगा।
प्रदेश की 29 सीटों के लिए चार चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 19 अप्रैल को राज्य की 6 सीटों पर मतदान होगा। वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को सात सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 7 मई को आठ सीटों पर और फिर 13 मई को आठ सीटों पर मतदान होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी। मतदान की तारीखें घोषित होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इनके लिए भाजपा ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस ने अभी दस सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित किए हैं। वहीं एक सीट खजुराहो कांग्रेस ने गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी को दी है। इस सीट पर भी प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। जबकि बसपा ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है, लेकिन बसपा ने भी अब तक एक भी सीट पर प्रत्याशी घोशित नहीं किया है।
कब कहां होगा मतदान
पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल मतदान होगा। तीसरे चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ मतदान होगा। चौथे और आखिरी चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा जिले में मतदान होगा।
5.63 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान
प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव में 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। 18 से 19 उम्र के 16 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकेंगे। इस बार सबसे ज्यादा 1.49 करोड़ मतदाता 30 से 39 साल की उम्र के हैं। नवंबर 2023 में विधानसभा चुनाव में 5.60 मतदाता थे। मतदाता सूची में चार महीने बाद अब तीन लाख मतदाता बढ़ गए हैं। विधानसभा चुनाव में इस उम्र के मतदाता की संख्या 22.36 लाख थी।
रैली में हथियार का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा
प्रदेश के निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। ट्रांसफर पोस्टिंग किसी भी प्रकार से प्रदेश भर में नहीं होगी। सभी आरओ को निर्देश दिए जा चुके हैं। 19 मार्च को पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक होगी। दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए अलग से सुविधा होगी। घर बैठे ही वोटिंग कर सकेंगे, उनसे विकल्प मतदान के संबंध में पूछा जाएगा। विधानसभा चुनाव में 60 हजार लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया था। फेक न्यूज और डीपफेक वीडियो की जांच के लिए सेल घटित किया गया है। किसी भी रैली में हथियार का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।