रामनवमी पर गेंदा चौक से निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0

शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए दिया जाएगा आमंत्रण
राष्ट्रीय हिंदू सेना की बैठक में लिया निर्णय, भगवान के चरणों में रखा पहला आमंत्रण

बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इस बार भी रामनवमी शोभा यात्रा एतिहासिक हो इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हिन्दुओं का महापर्व रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिर, छिन्नमस्तिका माता मंदिर सदर में राष्ट्रीय हिंदू सेना की पहली बैठक की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अनुज राठौर ने की। उन्होंने सभी से आग्रह किया यह हम सभी का कर्तव्य है कि भगवान राम के जन्मदिवस पर आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भाग लें। ज़िला सह संयोजक नवीन पटेल ने कहा कि शोभा यात्रा को भव्य रूप देना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने हिन्दुओं को जातिगत न होकर एक होने की अपील की। बैठक में प्रदेश प्रांत विभाग ज़िला पदाधिकारी तहसील, प्रखंड नगर के पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, प्रान्त प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, प्रांत सह महामंत्री राजकुमार सेमकर, प्रांत सह संगठन मंत्री बन्टी सरियाम ने की
— गेंदा चौक से निकलेगी शोभायात्रा —
ज़िला युवा संयोजक अमित यादव ने बताया कि आगामी महीने के 17 अप्रैल दिन बुधवार को श्रीरामचंद्र का जन्मोत्सव के पावन अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू सेना व्दारा विशाल भव्य शोभा यात्रा का आयोजन सदर गेंदा चौक से किया जाएगा। यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में ज़िम्मेदारी सौंपी गई। तहसील संयोजक संजय यादव ने बताया गेंदा चौक भगवा मय किया जाएगा। सदर क्षेत्र से अंबेडकर चौक तक भगवा झंडों से सजाया जाएगा।शोभा यात्रा में दर्जनों झाकिया रहेंगी। ज़िला सह संयोजक निखिल धाड़से ने बताया कि संगठन प्रत्येक पदाधिकारी सदस्य, वरिष्ठ सहयोगी, समाजसेवी युवाओं को शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष स्वप्निल पवार, तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव, खेडी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति, तहसील युवा सह संयोजक राधेश्याम यादव, तहसील महामंत्री रूपेश साहू, तहसील युवा उपाध्यक्ष लोकेश रावत, प्रखंड संयोजक सचिव डोंगरे, प्रखंड उपाध्यक्ष नवनीत जावलकर, प्रखंड अध्यक्ष राहुल खवादे, प्रखंड सचिव सचिन विश्वकर्मा, प्रखंड संयोजक साईखेडा सुमेश सोनी, नगर महामंत्री संतोष श्रीवास, प्रखंड सह गौरक्षा प्रमुख चंदन यादव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

To Top