कांग्रेस को एमपी में फिर लगा झटका, कमलनाथ के करीबी सैयद जाफर सहित कई नेता बीजेपी में शामिल

0

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ को बड़ा झटका लगा है. उनके करीबी और कांग्रेस के मीडिया विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष व वर्तमान प्रवक्ता सैयद जाफर सहित छिंदवाड़ा के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सैयद जाफर ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. सैयद जाफर की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों में होती रही है और वह पिछले कुछ दिनों से भाजपा की नीतियों का समर्थन करते आ रहे हैं.

उन्होंने अभी हाल ही में सीएए का खुलकर समर्थन किया था. सैयद जाफर के साथ छिंदवाड़ा क्षेत्र के कई पदाधिकारी और नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रों के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं.

Leave A Reply

To Top