जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 11201/1202 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का बीरसिंहपुर स्टेशन पर 01 मिनट का प्रायोगिक ठहराव तत्काल प्रभाव से दिया गया है.
गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस बीरसिंहपुर में आगमन/प्रस्थान रात्रि 20.43/22.44 बजे एवं गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस बीरसिंहपुर में आगमन/प्रस्थान प्रात: 05.31/05.32 बजे रहेगा. उक्त ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते है.