आदिवासी मंगल भवन में कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन
बैतूल। गुरुद्वारा रोड स्थित आदिवासी मंगल भवन में बुधवार 20 मार्च को छात्र-छात्राओं, युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर और उज्जवल भविष्य निर्माण की दिशा में उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित इस कार्यशाला में उत्कृष्ट मार्गदर्शक अनिल एस रामटेके पूर्व आईआरएसएस, पूर्व अध्यक्ष आरआरबी बिलासपुर भारतीय रेल और पवित्र शाह पीएचडी राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थान योजना एवं प्रशासन नई दिल्ली उपस्थित रहे।
फॉर डिग्निटी एम 21 टीम बैतूल मप्र के तत्वाधान में आयोजित इस कैरियर गाइडेंस कार्यशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं युवाओं को बताया कि करियर जागरूकता कार्यशाला छात्रों को करियर लक्ष्यों की पहचान करने, शिक्षा के मील के पत्थर निर्धारित करने और इसे प्राप्त करने के लिए स्पष्ट रास्ते प्राप्त करने में मदद करेंगी। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को समग्र रूप से करियर विकास को समझने में मदद करना है जो उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने और समृद्ध होने में मदद करेगा। मुख्यातिथियों ने अपने अनुभव द्वारा युवाओं को कैरियर के बारे में और जीवन में बेहतर करने के तौर-तरीकों से अवगत कराया। पूर्व आईआरएसएस अनिल एस रामटेके ने कहा कि शिक्षकों के पास एक अहम जिम्मेवारी होती है, क्योंकि बच्चों को सही दिशा दिखाना और उनका मार्गदर्शन करना एक शिक्षक का दायित्व है। ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि शिक्षकों को बच्चों के कैरियर से जुड़े हर पहलू पर गौर करना होगा, ताकि बच्चे की क्षमता के अनुसार वह अपने क्षेत्र एवं व्यवसाय का चयन करे। कार्यशाला में सैकड़ो छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लिया।