MP: सीएम डॉ. यादव सरकार की अच्छी पहल, निजी अस्पताल मृत व्यक्ति का बिल बकाया होने के कारण शव नहीं रोक सकेंगे

0

भोपाल. मध्यप्रदेश में अब निजी अस्पताल मृत व्यक्ति को बिल बाकी रहने के कारण रोक नहीं पायेगा. मृत शरीर को उनके परिजन को देना अनिवार्य है, चाहे कितना भी पैसा बाकी हो पैसे के लिए नहीं रोक पायेगा,  मृतक शरीर को अस्पताल में और उनके लिए साधन भी करना होगा, ताकि शरीर ससमान उनके परिजन घर ले जा सकें. मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार को इस निर्णय की सराहना की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि लगातार निजी अस्पतालों के इस कारनामे की खबरें सामने आती रही हैं, जहां इलाज के दौरान किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर निजी अस्पताल बिल बकाया होने की बात कहते हुए परिजनों को उसका शव नहीं देता था, जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है. परिजनों का आरोप रहता है कि निजी अस्पताल इलाज के नाम पर अनाप-शनाप बिल बनाते रहते हैं, जो उचित नहीं है. माना जा रहा है कि एमपी में सीएम डा. यादव सरकार के इस निर्णय से निजी अस्पतालों की इस तरह के गलत कारनामों पर रोक लग सकेगी.

Leave A Reply

To Top