भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। आयोग ने इसके लिए स्टेट कंट्रोल रूम बनाया है। यहां से आयोग की मॉनिटरिंग टीम सभी राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर पैनी नजर रखेगा।
राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों पर निर्वाचन आयोग पैनी नजर है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी आयोग नजर बनाए हुए हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने स्टेट कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम में मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। सेल में प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 24 घंटे टीम तैनात रहेगी।
173 शिकायतों का किया निराकरण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। प्रदेश के सभी जिलों से इस एप के माध्यम से कुल 173 शिकायतें प्राप्त हो चुकीं हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। राजन ने प्रदेश के नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए नागरिक को ऐसी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी।