प्रत्याशी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर होगी कार्रवाई

0
भोपाल। लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी को लेकर अगर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस ने इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
लोकसभा चुनाव के चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर कोई भी अगर उम्मीदवार या पार्टी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है, तो बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अगर किसी को इस बात की जानकारी है कि ये व्यक्ति आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है या ग्रुप्स में डलवा रहा है, तो उसकी शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर शिकायत मिलते ही उस शख्स के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया जाएगा।  चुनाव के मद्देनजर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने नागरिकों से जागरूक रहने के लिए अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया इंटरनेट पर आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर दे। ताकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कार्यवाही की जा सके।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
चुनाव को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 7587628272 पर जारी किया गया है, जिस पर आप आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों की सूचना दे सकते हैं। ये नंबर पर वाट्सएप पर भी एक्टिव है, आप चाहे तो वाट्सएप के जरिए भी सूचना दे सकते हैं। ध्यान रहे सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसलिए निश्चिंत होकर आप सूचना इस नंबर पर दे सकते है।

Leave A Reply

To Top