कांग्रेस ने गौर को बनाया महाकौशल जोन का प्रभारी

0
भोपाल।  प्रदेश में कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के सेंट्रल वार रूम ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए कई जोन प्रभारी बनाए हैं। राज्य में कांग्रेस ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से संचालित किए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रों को आठ जोन में विभाजित किया गया है। अचल सिंह गौर को महाकौशल जोन का प्रभारी बनाया गया है।
जोन प्रभारी अपने अंतर्गत आने वाले जोन कार्यालय के माध्यम से निर्धारित लोकसभा क्षेत्रों के वार रूम से सतत संपर्क रखते हुए प्रदेश स्तर पर स्थापित सेंट्रल वार रूम को गतिविधियों से अवगत कराते रहेंगे। नियुक्त किए गए सभी जोन प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सेंट्रल वार रूम एवं प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वार रूम से दिए जाने वाले सभी निर्देशों का पूरी सक्रियता के साथ पालन करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए जो जोन प्रभारी नियुक्ति किए गए हैं, उनमें योगेंद्र तोमर को चंबल जोन, अमित दुबे को बुंदेलखंड जोन, शिव प्रसाद प्रधान को विंध्य जोन, अचल सिंह गौर को महाकौशल जोन, धर्मेंद्र तिवारी को नर्मदापुरम जोन, सुनील बोरसे को भोपाल जोन, जितेंद्र ठाकुर को मालवा जोन और आनंद नारायण सिंह मीणा को उज्जैन जोन का प्रभारी बनाया गया है। इन जोन प्रभारियों को जोन के अनुसार लोकसभा क्षेत्र आवंटित किए गए हैं।
शर्मा जबलपुर शहर, झलके पांढुर्णा जिला अध्यक्ष नियुक्त
कांग्रेस ने प्रदेश के नौ जिला और शहर कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है। कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए अध्यक्षों में  सौरभ नाटी शर्मा को जबलपुर शहर, अनोखी पटेल को भोपाल ग्रामीण, राजीव गुजराती को सीहोर जिला, मुकेश भाटी को उज्जैन शहर, मोहित रघुवंशी को विदिशा, पदमेश गौतम को मऊगंज, धर्मेश घई को मैहर, सुरेश झलके को पांर्ढुणा और नानेश चौधरी को बड़वानी जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है।

Leave A Reply

To Top