भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का जारी दलबदल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस को एक के बाद झटके पर झटका लग रहा है। आज फिर एक पूर्व सांसद सहित दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो गए है।
भाजपा में शामिल होने वाले में जबलपुर की पाटन विधान सभा से पूर्व कांग्रेस विधायक नीलेश अवस्थी, खरगापुर सीट से विधायक रहे अजय यादव, भिंड से सांसद रहे रामलखन शामिल है। सभी नेताओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। रामलखन सिंह को बसपा ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया था। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ज्वाइनिंग का एक ही आधार है भारत में प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास। पक्ष और विपक्ष हर जगह प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास पर विश्वास है। आने वाले चुनाव में सब मिलकर 29 की 29 सीटों पर कमल के फूल खिलने का संकल्प पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब से नरोत्तम मिश्रा के पास यह काम आया है तब से अब कोई अंचल बाकी नहीं है जहां जो भाजपा ज्वाइन करने से वंचित हो। आप सब जहां भी होंगे पार्टी वहां आपका उपयोग करेगी। हम सबको आज से ही काम संभालना है और सभी प्रत्याशियों को जिताएंगे।
विश्नोई ने कहा स्वागत करना हमारी मजबूरी
पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के भाजपा में ष्शामिल होने को लेकर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पर कहा है कि पाटन के पूर्व विधायक भाई नीलेश अवस्थी का भाजपा में स्वागत हैं। भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी है। आप सबका यह जानना भी जरूरी हैं कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए भाई नीलेश अवस्थी के कांग्रेस और भाजपा के बारे क्या विचार हैं। विश्नोई ने आगे लिखा कि एक ऑडियो भेज रहा हूं। 6 मिनिट के इस आडियो में नीलेश कांग्रेस के कमलनाथ से लेकर अन्य नेताओं को सुशोभित कर रहे हैं और बता रहे हैं कि वे कांग्रेस क्यों छोड़ रहे है।