मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश, जारी किए आदेश

0
भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने एक आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को प्रदेश के अलग- अलग क्षेत्रों में छुट्टी रहेगी। बता दें कि इन क्षेत्रों में मतदान होंगे, इस खबर में हम बताने जा रहे हैं उन क्षेत्रों के बारे में जहां पर छुट्टियां रहेंगी।
जारी आदेश के अनुसार 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी। 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी। इसी तरह 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी। 13 मई देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी।

Leave A Reply

To Top