रिश्तों पर चुनाव का असर, विधायक पत्नी को पति की धमकी
भोपाल। मध्यप्रदेश की बालाघाट सीट पर बसपा के प्रत्याशी ने अपनी विधायक पत्नी को साफ कह दिया कि चुनाव प्रचार तक घर में या तो मैं रहूंगा या फिर तुम रहोगी। किसी एक को घर छोड़ना पड़ेगा। मामले को लेकर फिलहाल तो दोनों में से किसी ने घर छोड़ने का फैसला नहीं लिया है, मगर जल्द ही यह फैसला होगा कि कौन घर छोड़ेगा।
बालाघाट संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार गर्माता उसके पहले चुनाव का असर पति और कांग्रेस विधायक पत्नी के बीच रिश्तों पर पड़ता नजर आने लगा है। दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति कंकर मुंजारे बसपा से प्रत्याशी है। उन्हे यह पसंद नहीं है कि उनकी कांग्रेस विधायक पत्नी और वे एक ही घर में रहकर दो अलग-अलग राजनीति दलों के लिए वोट मांगे। इसके चलते उन्होंने आज अपनी पत्नी अनुभा मुंजारे को धमकी दे डाली। उन्होंने साफ कह दिया कि यह मेरे सिद्धांत के खिलाफ है। चुनाव प्रचार तक या तो तुम घर में रहोगी या फिर मैं घर छोड़ दूंगा। मुंजारे ने यह तो दे दी है, मगर अभी दोनों में से किसी ने भी यह फैसला नहीं किया है कि कौन चुनाव प्रचार तक घर छोड़ेगा।
गौरतलब है कि कंकर मुंजारे खुद कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, इसके लिए उनकी विधायक पत्नी दिल्ली तक पहुंची थी। बालाघाट के नेताओं के साथ उन्होंने कांग्रेस के वरिश्ठ नेताओं से इसे लेकर चर्चा भी की थी, मगर कंकर को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इसके चलते वे नाराज होकर बसपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
विधानसभा चुनाव में भी हुए थे नाराज
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट नहीं मिलने से कंकर मुंजारे नाराज थे। वहीं, कांग्रेस ने उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे को टिकट दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी को घर में कांग्रेस का झंडा लगाने से माना कर दिया था, जिसके बाद पत्नी ने घर में कांग्रेस का झंडा नहीं लगाया था। अनुभा मुंजारे ने दूसरे स्थान पर अपना कार्यालय खोला और चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी।
भोपाल। मध्यप्रदेश की बालाघाट सीट पर बसपा के प्रत्याशी ने अपनी विधायक पत्नी को साफ कह दिया कि चुनाव प्रचार तक घर में या तो मैं रहूंगा या फिर तुम रहोगी। किसी एक को घर छोड़ना पड़ेगा। मामले को लेकर फिलहाल तो दोनों में से किसी ने घर छोड़ने का फैसला नहीं लिया है, मगर जल्द ही यह फैसला होगा कि कौन घर छोड़ेगा।
बालाघाट संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार गर्माता उसके पहले चुनाव का असर पति और कांग्रेस विधायक पत्नी के बीच रिश्तों पर पड़ता नजर आने लगा है। दरअसल हुआ यह कि कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के पति कंकर मुंजारे बसपा से प्रत्याशी है। उन्हे यह पसंद नहीं है कि उनकी कांग्रेस विधायक पत्नी और वे एक ही घर में रहकर दो अलग-अलग राजनीति दलों के लिए वोट मांगे। इसके चलते उन्होंने आज अपनी पत्नी अनुभा मुंजारे को धमकी दे डाली। उन्होंने साफ कह दिया कि यह मेरे सिद्धांत के खिलाफ है। चुनाव प्रचार तक या तो तुम घर में रहोगी या फिर मैं घर छोड़ दूंगा। मुंजारे ने यह तो दे दी है, मगर अभी दोनों में से किसी ने भी यह फैसला नहीं किया है कि कौन चुनाव प्रचार तक घर छोड़ेगा।
गौरतलब है कि कंकर मुंजारे खुद कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे, इसके लिए उनकी विधायक पत्नी दिल्ली तक पहुंची थी। बालाघाट के नेताओं के साथ उन्होंने कांग्रेस के वरिश्ठ नेताओं से इसे लेकर चर्चा भी की थी, मगर कंकर को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। इसके चलते वे नाराज होकर बसपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
विधानसभा चुनाव में भी हुए थे नाराज
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट नहीं मिलने से कंकर मुंजारे नाराज थे। वहीं, कांग्रेस ने उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे को टिकट दिया था। उन्होंने अपनी पत्नी को घर में कांग्रेस का झंडा लगाने से माना कर दिया था, जिसके बाद पत्नी ने घर में कांग्रेस का झंडा नहीं लगाया था। अनुभा मुंजारे ने दूसरे स्थान पर अपना कार्यालय खोला और चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की थी।