मारपीट मामले में मंत्री के बेटे पर एफआईआर

0

मंत्री पहुंचे थाने, समर्थकों ने किया हंगामा
भोपाल। प्रदेश सरकार के मंत्री के बेटे पर राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाने में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँच जोरदार हंगामा किया और थाने में धरने पर बैठ गए। बाद में रविवार को चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ शाहपुरा इलाके में घूम रहा था। तभी उसकी कार एक टू व्हीलर से टकरा गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मंत्री के बेटे और उसके साथियों ने टू व्हीलर चालक की पिटाई कर दी। टू व्हीलर चालक अपनी जान बचाने एक रेस्टोरेंट में घुस गया। रेस्टोरेंट संचालक और उसकी पत्नी जब बीच बचाव करने आये तो मंत्री पुत्र और उसके साथियों ने रेस्टोरेंट संचालक और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी। जिसके बाद दोनों पक्ष शाहपुरा थाने पहुँचे। इस बीच रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस को सूचना की। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मंत्री पुत्र और उसके दोस्तों को पकड़ कर थाने ले आई।
जैसे ही घटना की जानकारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को लगी वह अपने समर्थकों के साथ शाहपुरा थाने आ पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों ही पक्षों के घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। दूसरी तरफ अपने बेटे को छोड़ने की मांग कर रहे राज्य मंत्री ने थाने में ही डेरा जमा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी शाहपुरा थाने पहुंच गए और विवाद के बाद रात करीब 1 बजे मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामले को लेकर चार पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
पटवारी ने खड़े किए सवाल
घटना के बाद आज रविवार की सुबह घायल दंपति और मीडियाकर्मी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शाहपुरा थाने पहुंचे। पटवारी ने एसीपी मयंक खंडेलवाल से पूछा? जब होटल संचालक के सिर में सात टांके आए हैं तो धारा 307 (हत्या के प्रयास का मामला) क्यों नहीं दर्ज किया? पुलिस कर्मियों को क्यों सस्पेंड किया गया? इसके जवाब में थाना प्रभारी ने कहा, पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की हमें जानकारी नहीं है। जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Leave A Reply

To Top