कांग्रेस के लिए बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक कोई एक्शन नहीं लेगा आयकर विभाग

0

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने जिस 3500 करोड़ रुपये की वसूली के नोटिस पर राजनीति गरमाई हुई है उसी पर आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट में अहम बात कही है। आज अदालत में आयकर विभाग ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पर कोई सख्त एक्शन नहीं लेगा। यही नहीं विभाग ने अदालत से कहा कि इस मामले को जून तक के लिए स्थगित कर दिया जाए और चुनाव के बाद ही सुनवाई हो.

आयकर विभाग की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि चुनाव के दौरान किसी राजनीतिक पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करें। आयकर विभाग के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ के सामने आयकर विभाग की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना बयान दर्ज कराया।

Leave A Reply

To Top