भोपाल। सरकार ने ष्शराब प्रेमियों को बढ़ा झटका दिया है। आबकारी विभाग ने ष्शराब की कीमतें 15 फीसदी बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। अब ष्शराब का सेवन करने वालों को महंगी ष्शराब पीने पर विवश होना पड़ेगा।
आबकारी विभाग की ओर देसी-विदेशी शराब की नई कीमतें जारी कर दी है। जारी नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में शराब की कीमतें बढ़ाई गई है। ऐसे में अब से प्रदेश में बियर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम की दरों में 150 से लेकर 200 तक बढ़ोतरी हो जाएगी। इधर, राजधानी सहित प्रदेश भर में शराब दुकानों का नवीनीकरण हो गया है।पांच प्रतिशत दुकानों को छोड़ दिया जाए तो 95 प्रतिशत का नवीनीकरण रिजर्व प्राइस 15 प्रतिशत पर हुआ है।
तीन समूह ने लगाई बोली
रविवार को अंतिम दिन तीन समूह आरएसके, हमीदिया रोड और स्टेशन बजरिया के लिए ई-बोली लगाई गई। इस दौरान तीनों समूह के लिए 33 टेंडर विभाग को मिले। रविवार को तय रिजर्व प्राइस से घटकर सात प्रतिशत कम राशि पर आरएसके और 16 प्रतिशत कम पर स्टेशन बजरिया के टेंडर स्वीकार कर लिए गए। वहीं हमीदिया रोड समूह की दुकानों के लिए देर रात तक मशक्कत चलती रही। रात में घटकर 25 प्रतिशत पर इस समूह को भी नीलाम कर दिया गया।
आबकारी विभाग की ओर देसी-विदेशी शराब की नई कीमतें जारी कर दी है। जारी नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश में शराब की कीमतें बढ़ाई गई है। ऐसे में अब से प्रदेश में बियर, ब्रांडी, व्हिस्की और रम की दरों में 150 से लेकर 200 तक बढ़ोतरी हो जाएगी। इधर, राजधानी सहित प्रदेश भर में शराब दुकानों का नवीनीकरण हो गया है।पांच प्रतिशत दुकानों को छोड़ दिया जाए तो 95 प्रतिशत का नवीनीकरण रिजर्व प्राइस 15 प्रतिशत पर हुआ है।
तीन समूह ने लगाई बोली
रविवार को अंतिम दिन तीन समूह आरएसके, हमीदिया रोड और स्टेशन बजरिया के लिए ई-बोली लगाई गई। इस दौरान तीनों समूह के लिए 33 टेंडर विभाग को मिले। रविवार को तय रिजर्व प्राइस से घटकर सात प्रतिशत कम राशि पर आरएसके और 16 प्रतिशत कम पर स्टेशन बजरिया के टेंडर स्वीकार कर लिए गए। वहीं हमीदिया रोड समूह की दुकानों के लिए देर रात तक मशक्कत चलती रही। रात में घटकर 25 प्रतिशत पर इस समूह को भी नीलाम कर दिया गया।