स्विफ्ट कार में क्रूरता पूर्वक भरकर की जा रही थी गोवंश की तस्करी, पलटने के बाद हुआ खुलासा

0

राष्ट्रीय हिंदू सेना ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची खेड़ी पुलिस

बैतूल। जिले में गोवंश की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव में कड़ी नाकाबंदी के बाद भी गोवंश की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। तस्कर कार से गोवंश की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान बैतूल खेड़ी ताप्ती मोड पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई, इसके बाद गोवंश तस्करी का खुलासा हुआ। राष्ट्रीय हिंदू सेना के दीपक मालवीय ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद खेड़ी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। यह घटना सुरक्षा को लेकर की जा रही जांच पर सवाल उठा रही है। राष्ट्रीय हिंदू सेना की मांग है कि गोवंश तस्करों के खिलाफ प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए और इस तरह की अपराधिक गतिविधियों को पूरी तरह से रोका जाए। दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रांत मीडिया प्रमुख सूरज खाड़िया ने बताया कि सुबह क़रीब 6 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक कार खेड़ी ताप्ती मोड़ में पलट गई है। गाड़ी में गोवंश भरा हुआ है, तभी इसकी सुचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को दी गई। श्री मालवीय ने तत्काल गोवंश से भरी गाड़ी की सूचना कंट्रोल रूम एवं खेड़ी चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी की दी। खेड़ी नगर अध्यक्ष नवल प्रजापति ने बताया कि एक सफ़ेद कलर की स्विफ्ट सवारी गाड़ी क्रमांक एमएच 04 ईएस 9524 से तस्कर।5 नग गोवंश को गाड़ी की सीटों को हटा कर क्रूरता पूर्वक कत्लखाने महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे। दुर्घटना होने पर तस्करी का ख़ुलासा हुआ है। संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस के सहयोग से गाड़ी में भरे हुए गोवंश को बाहर निकालकर माँ ताप्ती गौशाला भयावाडी पहुंचाया गया।
प्रखंड अध्यक्ष रोशन खाड़िया ने बताया कि गोवंश तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गाड़ी पलटने के बाद भी कुछ गो तस्करों ने सराड़ के युवकों के साथ ट्रेक्टर लेकर पलटे वाहन के पास पहुंच गए थे। तभी संगठन के सदस्यों को देख गो तस्कर फ़रार हो गए। पुलिस प्रमुखता से जांच करें तो गोवंश तस्करी करने वालों का खुलासा हो सकता है। तहसील गौ रक्षा प्रमुख स्वप्निल पवार ने कहा ज़िले में आचार संहिता लागू है। जगह जगह महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश की सीमाओं, फारेस्ट नाकों पर पुलिस चेकपोस्ट होने के बावजूद गोवंश की गाड़िया कैसे निकल रही यह जांच का विषय है। मौके पर विभाग मंत्री राजा चौहान, तहसील गौरक्षा प्रमुख स्वप्निल पवार, दिलीप उइके, सरपंच सदन उइके उपस्थित रहे।

Leave A Reply

To Top