वोट के साथ चंदा मांगने की तैयारी छोटे दल

0

भोपाल। कांग्रेस ने खाते सीज किए जाने के बाद मतदाता के बीच पहुंचकर वोट के साथ चंदा एकत्रित करने का अभियान चलाया। इसके बाद राज्य के अन्य छोटे दल भी अब अपने तरीके से चंदा मांगने की तैयारी कर रहे हैं। इन दलों में से बसपा के एक प्रत्याशी ने तो मतदाता से चंदे के रूप में दस-दस रूपए मांगने भी शुरू कर दिए हैं।
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अब राजनीतिक दलों ने आम मतदाता से चंदा लेने की तैयारी भी शुरू की है। कांग्रेस ने तो इसके लिए बाकायदा अभियान की शुरुआत कर मतदाता के पास पहुंचकर वोट के साथ एक रुपए चंदा एकत्रित करने अभियान चलाया है। इसके बाद राज्य में लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और आदिवासी समाज पार्टी ने भी बकयदा चंदा मांगने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। बालाघाट से बसपा के प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने मतदाता से दस-दस रूपए चंदा मांगने की शुरुआत की है। बसपा पदाधिकारियों को कहना है कि खर्चीले चुनाव में हमारे प्रत्याशी फंड कहां से एकत्रित करें इसके चलते प्रत्याशी चंदा मांगकर चुनाव लड़ रहे हैं इसमें कोई बुराई नहीं है। वहीं आदिवासी समाज पार्टी भी चंदा मांगकर चुनाव मैदान में सक्रियता दिखाने की तैयारी में है। इस पार्टी ने मंडला और रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि हम हमेशा ही हर चुनाव में चंदे के रूप में गेहूं और चावल चंदे के रूप में लेते रहे हैं। इस बार हम एक किलो महुआ चंदे के रूप में लेने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

To Top