जालंधर. कल (13 अप्रैल) ही शिरोमणि अकाली दल बादल ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा की थी और आज ही उसे सियासी झटके लगने शुरू हो गए हैं. जालंधर से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और जालंधर की आदमपुर सीट से विधायक पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
पार्टी जॉइन करने के लिए टीनू चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचे थे. सीएम मान सहित कई वरिष्ठ नेताओं के बीच उनकी जॉइनिंग हुई. उनके साथ कई समर्थक भी शिअद छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं. पवन टीनू के साथ वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह चन्नी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. चन्नी ने आज ही सुखबीर बादल को अपना इस्तीफा भेजा था.
चन्नी 30 साल से पार्टी से जुड़े हुए थे. सुखबीर बादल को भेजे अपने इस्तीफे में चन्नी ने लिखा कि पार्टी नेतृत्व और आंतरिक राजनीति के गंभीर मुद्दों का सामना कर रही है, मुझे डर है कि आप इसका समाधान करने या यहां तक कि ठीक से स्वीकार करने में असमर्थ हैं. पार्टी अपने मूल मूल्यों और लोकतांत्रिक ढांचे से बहुत दूर चली गई है, और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं जारी नहीं रख सकता.