मतदान प्रतिशत बढ़ाने राज्य स्तरीय ष्श्लोगन प्रतियोगिता

0
पहला स्थान पाने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम
भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा हैं। इसके तहत प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 51 हजार, द्वितीय को 21 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। साथ ही 10 प्रतिभागियों को 5100-5100 का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा इलेक्शन में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “प्रत्येक वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
10 प्रतिभागियों को 5100-5100 का मिलेगा इनाम
इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन भी किया गया है। चयन समिति के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि एम डॉट माय गर्वनमेंट डॉट ओरजी पोर्टल पर भेजनी होगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। गुरुवार 25 अप्रैल तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे।
मतदाता जागरूकता गीत का विमोचन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सागर के जिला पंचायत सीईओ एवं मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के नोडल अधिकारी पी.सी. शर्मा द्वारा स्वरचित मतदाता जागरूकता गीत के पोस्टर और सीडी का विमोचन किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने “जय मतदाता, जय जय मतदाता“ गीत लिखने पर शर्मा को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही सभी जिला पंचायत सीईओ, स्वीप नोडल अधिकारियों से नवाचारों के साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में और तेजी लाने का आग्रह किया है, जिससे प्रत्येक मतदाता को उनके अधिकारों के बारे में पता चल सके।

Leave A Reply

To Top